Monday, May 06, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
मतदाता जागरूकता के लिए डीसी इलेवन और एसपी इलेवन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच ड्रॉओच्छघाट में किया मतदाताओं को जागरूक: डॉ. जगदीश चंद नेगीमेदांता गुडगांव के विशेषज्ञों द्वारा नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन कर्मियों को दिया सीपीआर पर प्रशिक्षणन्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एक अग्रणी साधारण बीमा कंपनी) और हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (क्षेत्र का एक स्थापित क्षेत्रीय बैंक) ने एक समझौते के अनुसार हस्ताक्षर किए।टौणी देवी में बेशक दो-दो पब्लिक टॉयलेट, फिर भी यात्री खुले में जाने को मजबूर महिला यात्रियों को आ रही खासी दिक्कतजिला स्तरीय आनी मेला सात से मई तक देवी देवताओं के आगमन से शुरू होगा प्राचीन मेलाबाहु मेला धूमधाम से सम्पन्न हिमाचली गायक राज ठाकुर के नाम रही रात्रि सांस्कृतिक संध्याजमा दो विद्यालय निरमंड में जल संरक्षण पर जागरूकता रैली आयोजित
-
हिमाचल

एसजेवीएन ने भारत के प्रथम बहुउद्देश्यीय ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | April 24, 2024 06:51 PM

एसजेवीएन के1500 मेगावाट एनजेएचपीएस और 412 मेगावाट रामपुर एचपीएस के केन्‍द्रीयकृत संचालन का भी सफलतापूर्वक उद्घाटन किया गया

शिमला,

 

एसजेवीएन ने आज हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत  स्टेशन (एनजेएचपीएस) में भारत के प्रथम बहुउद्देश्यीय (संयुक्त ताप एवं विदयुत) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

श्रीमती गीता कपूर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने 20Nm3/hr इलेक्ट्रोलाइज़र और 25 किलोवाट फ्यूल सेल क्षमता आधारित अत्याधुनिक ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह देश का प्रथम बहुउद्देश्यीय (संयुक्त ताप एवं विद्युत) हरित हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र है, जो अपनी 25 किलोवाट क्षमता के ईंधन सेल के माध्यम से विदयुत उत्‍पन्‍न करने के अतिरिक्‍त ज्‍वलन ईंधन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एनजेएचपीएस की हाई वेलोसिटी ऑक्सीजन फ्यूल (एचवीओएफ) कोटिंग सुविधा की आवश्‍यकताओं को पूरा करने की क्षमता रखता है। 

यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के वधाल में स्थित एसजेवीएन के 1.31 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र से आपूर्ति की गई नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके 20Nm3/hr क्षमता के एल्‍कालाईन  इलेक्ट्रोलाइज़र की सहायता से पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को विभाजित करके हाइड्रोजन गैस का उत्पादन करेगी।

पायलट प्रोजेक्ट को 8 घंटे के संचालन के दौरान प्रतिदिन 14 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए तैयार किया गया है, जिसे 30 बार प्रेशर पर 12 एम3 की कुल भंडारण क्षमता वाले 6 भंडारण टैंकों में संग्रहीत किया जाएगा। हरित हाइड्रोजन का उपयोग 25 किलोवाट क्षमता के ईंधन सेल के माध्यम से विदयुत उत्‍पन्‍न करने के अलावा टरबाइन के पानी के नीचे के हिस्सों की एचवीओएफ कोटिंग के लिए किया जाएगा।

श्रीमती कपूर ने कहा कि  "भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के साथ संरेखितएसजेवीएन का ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट विदयुत क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन उत्पादन के संरचनात्‍मक विकास में तीव्रता लाने के लिए तैयार हैजो हरित हाइड्रोजन को एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में स्थापित करेगा।"

श्रीमती गीता कपूर ने अपनी यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में एनजेएचपीएस नियंत्रण कक्ष से आरएचपीएस की यूनिट-2 को दूरस्थ स्‍थान से संचालित करके 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस और 412 मेगावाट रामपुर जलवदियुत स्टेशन (रामपुर एचपीएस) के अपनी तरह के प्रथम केन्‍द्रीयकृत संचालन का भी उद्घाटन किया। रामपुर एचपीएस को एनजेएचपीएस के साथ टेंडेम ऑपरेटिंग सिस्टम पर सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

श्रीमती कपूर ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए एनजेएचपीएस, रामपुर एचपीएस और कारपोरेट मुख्यालय में इलेक्ट्रिकल डिजाइन टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की और कर्मचारियों से शीघ्र ही एनजेएचपीएस से संपूर्ण विदयुत स्टेशन को पूर्णतया संचालित करने की दिशा में लगन से कार्य करते रहने का आग्रह किया।

इन महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान श्री मनोज कुमार, परियोजना प्रमुख (एनजेएचपीएस), श्री विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख(रामपुर एचपीएस), श्री हरीश कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष (इलेक्ट्रिकल डिजाइन) सहित एनजेएचपीएस,  रामपुर एचपीएस और कारपोरेट मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
मतदाता जागरूकता के लिए डीसी इलेवन और एसपी इलेवन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच ड्रॉ ओच्छघाट में किया मतदाताओं को जागरूक: डॉ. जगदीश चंद नेगी टौणी देवी में बेशक दो-दो पब्लिक टॉयलेट, फिर भी यात्री खुले में जाने को मजबूर महिला यात्रियों को आ रही खासी दिक्कत बाहु मेला धूमधाम से सम्पन्न हिमाचली गायक राज ठाकुर के नाम रही रात्रि सांस्कृतिक संध्या जमा दो विद्यालय निरमंड में जल संरक्षण पर जागरूकता रैली आयोजित सेक्टर अधिकारियों के लिए  ईवीएम प्रशिक्षण  कार्यशाला आयोजित  कांग्रेस हार से भयभीत , शीर्ष नेतृत्व सुरक्षित सीट के लिए कर रहा भागदौड़ : अनुराग ठाकुर नए मतदाओं का पंजीकरण कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने पर दिया जाए विशेष बल: मनीष गर्ग ऊना जिले में मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित मिलेंगे मतदान केंद्र सुशील शर्मा ने एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया
-
-
Total Visitor : 1,64,94,126
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy